Happy Guru Purnima 2024 Wishes: हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2024) तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि पर वेदों के रचयिता वेदव्यास (Ved Vyas) का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima 2024) भी कहते हैं. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का दिन गुरुओं को समर्पित होता है.
इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान-दान के साथ ही शिष्यों को गुरुओं की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है, जिसके जीवन में गुरु का अभाव होता है, उसका जीवन कभी सफल नहीं हो सकता है. इसलिए पौराणिक समय से ही गुरु-शिष्य की परंपरा चली आ रही है.
गुरु पूर्णिमा के खास अवसर आप आप अपने गुरु या गुरु तुल्य (गुरु के समान) को ये विशेष शुभकामनाएं भेजकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं. साथ ही इन संदेशों के जरिए आप गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट कर सकते हैं.
गुरु पूर्णिमा 2024 शुभकामना संदेश (Guru Purnima 2024 Wishes In Hindi)
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरु देवो महेश्वर:
गुरु साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:
गुरु पूर्णिमा की शुभकामना
गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
करता करे ना कर सके
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में
गुरु के बड़ा ना कोय.
गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है बात हमें समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमें, तब राहों को सरल बनाते हैं.
गुरु पूर्णिमा 2024 की हार्दिक शुभकामाएं
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला गुरु है मेरा अनमोल.
गुरु पूर्णिमा 2024 की बधाई
दिया ज्ञान का भंडार हमको
किया भविष्य के लिए तैयार हमको
हैं कृतज्ञ उन गुरुओं के हम
जो किया ऋणी अपार हमको
गुरु पूर्णिमा 2024 की शुभकामना
ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2024 Date: गुरु पूर्णिमा का पर्व 20 या 21 जुलाई को, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.