अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : एएनआई (फाइल)
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया था। इस हमले में वह घायल भी हुए। इस घटना के ठीक एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक व्यक्ति की तरफ से राष्ट्रपति जो बाइडन को धमकी मिली। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन को धमकी देने वाले शख्स को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्लोरिडा के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई।
Trending Videos
धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय जेसन पैट्रिक अल्डेय के तौर पर की गई है। अमेरिकी अटर्नी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जेसन पैट्रिक राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य फेडरल अधिकारियों को धमकी देने में लगा हुआ है। आपराधिक शिकायत के अनुसार, पिछले महीने फ्लोरिडा के एक मेंटचल हेल्थ फैसेलिटी में इलाज के दौरान पैट्रिक ने जो बाइडन के खिलाफ धमकी भरा बयान दिया था। पैट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कुछ धमकी भरा पोस्ट किया था। उसे मुकदमा लंबित रहने तक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पेंसिल्वानिया में चुनाव प्रचार के लिए आयोजित रैली के दौरान गोली से मारने की कोशिश की गई थी। हालांकि, इसमें वह बाल बाल बच गए और गोली सीधे उनके कान को छूकर निकल गई। इस हादसे में रैली में भाग लेने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 वर्षीय बंदूकधारी को भी मार गिराया गया। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।