लखनऊ। डिब्रूगढ़ एक्स. के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। आपको बतादें कि इस हादसे में 4 की मौत और कई घायल हुए है जिनमें कई गंभीर रूप से घायल है। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोंडा – मनकापुर रेल खंड पर गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्स. के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत है :-
- 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- 15653 गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। उत्तर रेलवे हेल्प लाइन न. 9794830973