बीना/सोनभद्र। पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णशीला स्टेडियम में खेलने गए छात्र का करेंट के चपेट में आने से हुई मौत। प्रबंधन में मचा हड़कंप। प्रबंधन ने उपकरणों को किया ठीक, घोर लापरवाही आयी सामने। प्रबंधन परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ एम्बुलेंस और सहायता राशि प्रदान किया।
बता दें कि शनिवार को शाम एनसीएल कृष्णशीला स्टेडियम में शाम को क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लेने गया युवक सुधांशु दुबे पुत्र पिंटू दुबे उम्र 17 वर्ष निवासी बीना कॉलोनी शिव मंदिर का करेंट के चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कक्षा 11 का छात्र था। प्रत्येक दिन की तरह क्रिकेट खेलने के दौरान बाहर गए गेंद लेकर लोहे की गेट से चढ़ कर बाउंड्री पर लगे सेफ्टी कटीले तार का लोहा पकड़ते ही करेंट के चपेट में आ गया। उस लोहे में कब से और कैसे लाइन उतरी थी किसी को पता नहीं। बाद में प्रबंधन गड़बड़ी को लगातार ठीक करते नजर आयी। बताया जा रहा है कि शक्तिनगर थाना प्रभारी के उपस्थित में प्रबंधन ने छात्र के दाह संस्कार के लिए पचास हजार नगद दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह जनपद मिर्ज़ापुर भेजनें के लिए एनसीएल कृष्णशीला प्रबंधन ने एम्बुलेंस देकर सहायता किया।