बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी संचालन में काम कर रही निविदा कंपनी पर विभिन्न प्रकार से पैसो का गबन करने और अनियमितताओं का आरोप लगा। प्रधान प्रतिनिधि ने प्रबंधन से उच्च स्तरीय जाँच करने की मांग की हैं।
बता दें कि बुधवार को ग्राम जमशीला प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने एनसीएल कृष्णशीला परियोजना प्रबंधक को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि वर्षो से परियोजना के सीएचपी का रख रखाव एवं संचालन का काम कर रही निविदा कंपनी प्रभा कंटिनिवास यूटिलिटी सर्विसेस में काम कर रहे लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों का खाता अपने पसंदीदा बैंक पंजाब नेशनल बैंक विन्ध्यनगर सिगरौली में खुलवाकर खाते का सिम अपने पास रख लिया है। एनसीएल से दिए जाने वाले एचपीसी रेट का पेमेंट खुलवाए गए खाते में डाल कर पुनः ठेकेदार के द्वारा लगभग सारा पैसा निकाल लिया जाता है या दूसरे खाते में 10 से 12 हजार रूपये ही हर माह का वेतन दिया जाता है और ठीकेदार द्वारा धमकी दिया जाता है कि यदि किसी से बताओगे तो तुम्हे नौकरी से बाहर निकाल देंगे। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए प्रबंधन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है अन्यथा हो रहे मजदूरों के शोषण में आंदोलन की चेतावनी दी है।