video grab
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में पुलिस की बदसलूकी से गुस्साए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भी बाइक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। एसपी कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ता कथित मारपीट और अभद्रता के दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। इस पर एसपी ने तिंदवारी थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सदर करेंगे।
Trending Videos
तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का दूसरे समुदाय के युवक ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को खोज लिया था। इसकी जानकारी विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हुई तो मंगलवार को तिंदवारी थाने पहुंच गए और धर्मांतरण व अन्य धाराओं में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि थानाध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी ने उनके साथ अभद्रता की। इस पर कहासुनी हो गई। थाना प्रभारी ने विहिप जिला मंत्री दीपू दीक्षित और बजरंग दल के जिला संयोजक केपी प्रजापति को पीट दिया। उनके गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला भी छीनकर फेंक दी।