अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Thu, 25 Jul 2024 06:29 AM IST
साकार हरि अधिवक्ता एपी सिंह
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सिकंदराराऊ सत्संग प्रकरण में सूरजपाल उर्फ साकार हरि के अधिवक्ता एपी सिंह ने फिर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि साजिशन हुई इस घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक हाथरस, थानाध्यक्ष सिकंदराराऊ, सीएम कार्यालय, न्यायिक आयोग टीम को भेजे गए हैं।
Trending Videos
अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि उन्होंने अलीगढ़ जेल में देवप्रकाश मधुकर से मुलाकात थी। मधुकर ने बताया कि यह घटना साजिशन की गई है। सत्संग स्थल पर जहरीला स्प्रे कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। यही बातें एटा, हाथरस और कासगंज के घायलों ने भी बताई हैं।
एपी सिंह ने बताया कि घायलों ने भी यह बताया था कि 15-16 नौजवान गाड़ियों से आए थे, जोकि घटना का अंजाम देते हुए एटा की ओर चले गए। गवाह शपथ पत्र के साथ अपने बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। यह घटना नारायण साकार हरि को बदनाम करने की साजिश थी। एसपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर जांच कराई जा रही है।