नई दिल्ली. जाने माने एक्टर और डांसर राघव जुयाल को किंग ऑफ स्लो मोशन के नाम से भी जाना जाता है. राघव टीवी जगत का नामी चेहरा हैं, टीवी के अलावा राघव कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. इन दिनों वह अपनी हालिया फिल्म ‘किल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में दर्शकों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया. अब ये मल्टीटैलेंटेड एक्टर वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.
फिल्म ‘किल’ में राघव के नेगेटिव रोल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. किल के बाद राघव अब अपनी अगली सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. सीरीज ग्यारह ग्यारह का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया गया. इसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य करवा, गुनीत मोंगा और निर्देशक उमेश बिष्ट शामिल हुए.
कामयाबी के पीछे थोड़ी मेहनत थोड़ा आशीर्वाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं जब उनसे पूछा गया कि वह सब कुछ कैसे मैनेज करते हैं तो उन्होंने कहा ‘’इसके पीछे थोड़ी सी मेहनत थोड़ा सा आशीर्वाद है.’’ आगे उनसे पूछा गया कि अगर वह समय में पीछे जा सके तो अपने जीवन में क्या बदवाल करते, तो उन्होंने जवाब दिया ‘’मैं अतीत में ध्यान देने में विश्वास नहीं करता. मैं ऐसा इंसान हूं जो आज में यकीन करता है. साथ ही अतीत में मेरे साथ जो भी हुआ है, मैं उसको बदलना नहीं चाहूंगा. क्योंकि मैं आज जो भी हूं वह अतीत का ही परिणाम है. अगर मैं कुछ भी बदलता हूं तो मुझे नहीं पता कि आज मैं कहा होता.
‘ग्यारह ग्यारह’ रहस्य और फिलॉसफी से भरपुर
‘ग्यारह ग्यारह’ एक आम पुलिस प्रोसीजरल सीरीज से कही ज्यादा है. इसमें रहस्य और फिलॉसफी की अपनी खासियत है. ‘ग्यारह ग्यारह’ दो अलग-अलग समय-सीमाओं के पुलिस अधिकारियों की एक रोचक कहानी है. जैसे-जैसे दोनों एक-दूसरे की मदद करके मामलों को सुलझाते हैं, उनके आस-पास की वास्तविकता हमेशा के लिए बदल जाती है. उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित, ‘ग्यारह ग्यारह’ पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने मिलकर लिखी है.
Tags: Entertainment, Kritika Kamra, Raghav Juyal
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:16 IST