वाराणसी। वाराणसी गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के याद में भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय व भाजपा नेता/प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने महाविद्यालय के छात्राओं व प्रवक्ताओं के साथ कालेज परिसर में पौधारोपण कर सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। शहीदों के याद में एमएलसी ने कहा कि देश के जवान सरहद पर विषम परिस्थितियों में खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं। उन माता-पिता का सम्मान करना चाहिए जो अपने बच्चों को देश की रक्षा के लिए समर्पित कर देते है। उन्होंने कहा कि शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता हैं। वहीं छात्राओं को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहाकि हमारे लिए पेड़ अति आवश्यक हैं। सभी से पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम द्वारा एमएलसी धर्मेन्द्र राय को मोमेंटो और अंग वस्त्रम देकर सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा नेता संजय मिश्रा, संदिप सिंह ‘मिंटू’, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अपर्णा विश्वकर्मा, दिलीप सिंह ‘दीपू’, अभिषेक डूबे, डॉ. रिंकी सिंह, अमृता सिंह, अनिता सिंह, प्रीति, स्नेहा मिश्रा, मुकेश यादव, गौरव उपाध्याय, फौजियाबानो, वीरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।