गलशहीद व जीआईसी बिजलीघर की 33 केवी लाइन में फाल्ट के कारण 10 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। शाम 5:30 बजे बिजली गई तो थोड़ी देर बाद लोगों ने बिजलीघर को फोन लगाया। कुछ देर में बिजली आने का आश्वासन मिला। घंटों बाद भी बिजली नहीं आई तो घरों के इन्वर्टर ठप हो गए। गर्मी से परेशान लोग बिजलीघर पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा देखकर बिजलीकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। किसी तरह लोगों को समझाया गया कि 33 केवी की लाइन में बड़ा फाल्ट होने के कारण मरम्मत में समय लग रहा है।