नई दिल्ली. कपूर परिवार हिंदी सिनेमा के नामी परिवारों में से एक है. पृथ्वीराज कपूर के साथ शुरू हुई सिनेमा की इस जर्नी को अब रणबीर कपूर और करीना कपूर आगे बढ़ा रहे हैं. इस परिवार को लेकर बॉलीवुड गलियारों में कई खबरें रहीं. कभी भाई का भाई के साथ मनमुटाव तो कभी घर में देवरानी नीतू सिंह और जेठानी बबीत कपूर के बीच का कोल्डवार. लेकिन क्या आप जानते है कि वो कौन से 3 साल थे, जब पूरा कपूर परिवार टूटने लगा था. ऋषि कपूर-राजीव कपूर के जाने के बाद परिवार में क्या बड़ा बदलाव आया. हाल ही में इसका खुलासा रिद्धिमा कपूर साहनी ने किया है.
रिद्धिमा कपूर ने गुजरे उन तीन सालों के बारे में बात की, जो कपूर परिवार के लिए सबसे कठिन थे. उन्होंने बताया कि परिवार का हर शख्स टूट गया था. ऋषि कपूर की लाडली ने बताया कौन से थे वो 3 साल और कैसे फिर पूरा परिवार एक हो गया.
रिद्धिमा का ओटीटी डेब्यू
रिद्धिमा, जल्द नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में अपनी शुरुआत करती नजर आएंगी. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले 3 साल पूरे कपूर परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कबूल किया कि परिवार कठोर परिस्थितियों का सामना करने के लिए एकजुट हुआ.
3 मौतों से टूट गया था कपूर परिवार
यूके की RJ अनुष्का अरोड़ा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 पापा का निधन हुआ. फिर जनवरी 2021 में ताई ऋतु और फिर ठीक एक महीने के बाद ताऊ राजीव कपूर दुनिया छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा बीते तीन साल फैमिली के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल भरे रहे, लेकिन यही चीज हमें एक-दूसरे के करीब लाई.
अब कपूर परिवार हुआ एक
रिद्धिमा ने कहा कि हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. अब हम पहले से भी ज्यादा एक-दूसरे के करीब आ चुके हैं. अब हम दूसरे दिन एक-दूसरे को फोन करते हैं. हम फेसटाइम पर होते हैं. हम हर दिन या फिर दूसरे दिन एक-दूसरे से मिलने पहुंच जाते हैं. कम से कम हमें पता होता है कि हमारे साथ क्या हो रहा है. इसलिए निश्चित तौर पर ये वक्त हमें एक-दूसरे के करीब ले आया है.
पिता को लेकर क्या बोले थे रणबीर कपूर
आपको बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर ने भी अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले ऋषि की मौत के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि मैंने पिछले कुछ सालों में अपने पिता को खो दिया है और मुझे लगता है कि जो कोई भी अपने माता-पिता को खोता है, उन्हें हमेशा लगता है कि उन्होंने कभी उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया. जब मैं बड़ा हो रहा था, मेरे पिता बहुत व्यस्त थे. वह ज्यादातर समय शूटिंग कर रहे थे, वह भी डबल शिफ्ट-ट्रिपल शिफ्ट में. वह हर जगह यात्रा करते थे, इसलिए हमारे बीच वास्तव में कोई दोस्ताना रिश्ता नहीं था. हम सिर्फ बैठ कर बातें नहीं कर सकते थे और मुझे वास्तव में अपने जीवन में इस बात का अफसोस है. काश मैं अपने पिता से दोस्ती कर पाता. काश मैं उनके साथ और ज्यादा बातें साझा कर पाता, यह एक अफसोस है जिसके साथ मैं हमेशा रहता हूं.
Tags: Entertainment news., Rajiv Kapoor, Riddhima kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 13:28 IST