सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने आज विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य, कौशल विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय सहित अन्य विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किये। सुबह 10.10 बजे के निरीक्षण में पाया गया कि विभिन्न कार्यालय के 8 कर्मचारी अनुपस्थित रहें और विलम्ब से कार्यालय में आते रहें, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धितों को सचेत किया कि समय से पहले हर हाल में कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कार्यालय में समय से आने के बाद जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए, जन मानस की समस्याओं का निस्तारण किया जाये, इस कार्य में किसी भी स्तर से शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव आदि व्यवस्थाओं को अपने देख-रेख में कराना सुनिश्चित करेंगें। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी, अपर साख्यिकीय अधिकारी राजकरन गुप्ता, वरिष्ठ सहायक रामकरन सिंह यादव, कनिष्ठ सहायक कुलदीप कुमार भाष्कर, मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार पाल, वरिष्ठ सहायक विवेक कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक गोविन्द कुमार गुप्ता, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक राकेश कुमार ओझा अनुपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला समाज कल्याण श्री रमाशंकर यादव, डी0सी0 मनरेगा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।