नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में प्राइवेट बिल लाते ही हंगामा मच गया। इस मसले पर आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर शनिवार को जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के हमेशा खिलाफ थी और हमेशा रहेगी। OBC को जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण मिले।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, भाजपा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों के खिलाफ है और अगर यह ओबीसी आरक्षण बिल आया है और भाजपा की नीयत साफ है तो उन्हें बिल पास करना चाहिए. यह बिल देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में है और हम इस बिल का एक बार नहीं बल्कि 1000 बार समर्थन करेंगे.संजय सिंह ने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी पार्टी और आपकी नीयत साफ है तो इससे अच्छा कोई बिल नहीं आ सकता, इस बिल को पास करें, जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण होना चाहिए। इस बिल का विरोध करके भाजपा ने अपना असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है.आप सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “कांग्रेस सांसद नीरज डांगी (राज्यसभा में) जो दलित समुदाय से हैं, उनके साथ जो हुआ, उससे भाजपा का दलित-विरोधी और आदिवासी-विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। भाजपा पिछड़े लोगों से इतनी नफरत क्यों करती है? वे जाति जनगणना क्यों नहीं करवाना चाहते?”