साल 2024 में हरियाली तीज का महापर्व 7 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत करती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार तीज पर अपने घर की साफ-सफाई अच्छे से करें, क्योंकि तीज के बहुत ही शुभ पर्व माना जाता है. इस पर्व पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है.
अगर पति और पत्नी के संबंध में मधुरता में कमी आ रही है तो तीज पर अपने घर से उन सामान को बाहर कर दें, जो घर में नाकारात्मक ऊर्जा फैला रहे हों.
वास्तु दोष के कारण भी पति-पत्नी के संबंध सही नहीं रहते, बात-बात पर लड़ाई झगड़ों का सामना करना पड़ता और रिश्तों में दरारें और मुश्किलें आने लगती हैं.
तीज से पहले इस बात पर विशेष ध्यान दें, अगर आपके घर में सुखे पौधे हैं तो उन्हें तुरंद हटा दें या घर से निकाल दें, सुखें पौधे वास्तु दोष का कारण बनते हैं.
तीज से पहले चेक कर लें अगर आपका बेड खिड़की की बिलकुल सामने हैं तो इसें तुरंत बदल दें. वास्तु के अनुसार पति-पत्नी जहां सोते हैं उसके सामने खिड़की नहीं होनी चाहिए, इससे रिश्तों में दरार आती है.
हरियाली तीज के दिन भोलेनाथ के साथ-साथ माता-पार्वती की आराधना जरुर करें, इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी में मधुरता आती है. इस दौरान सुहाग के सामानों का दान, चावल का दान, दीप दान, खीरे का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
Published at : 28 Jul 2024 01:51 PM (IST)
वास्तु शास्त्र फोटो गैलरी
वास्तु शास्त्र वेब स्टोरीज