बीना/सोनभद्र। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ की ओर से कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्रों के लिए 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं। जिसमें जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं 16 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य रेणुकूट के आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट काॅलेज में होंगी।
इसके तहत संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व संस्कृत वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें भाग लेने के लिए 10 अगस्त तक आवेदन करें। एक प्रतियोगिता में एक विद्यालय के 4 छात्र आवेदन कर सकते हैं। एक विद्यार्थी एक प्रतियोगिता में ही आवेदन कर सकता है। आवेदन पूर्णतः निशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹1000, द्वितीय ₹800, तृतीय ₹700 पुरस्कारस्वरूप दिए जाएंगे एवं प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी मंडल की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे जिसमें क्रमशः 3000, 2000, 1000 रुपये का पुरस्कार निर्धारित है। अन्य जानकारी के लिए जनपद संयोजक विवेक कुमार पांडेय, अध्यापक, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट, कॉलेज, रेणुकूट से मोबाइल नं 9580018537 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा संस्थान की वेबसाइट upsanskritpratibhakhoj.com पर भी विस्तृत विवरण उपलब्ध है।