लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल,गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024)’ में आज का दिन गणित की व्यक्तिगत व टीम स्पर्धाओं के नाम रहा। इण्डिया आईएमसी-2024 के 30 देशों के प्रतिभागी बाल गणितज्ञों के बीच अधिक से अधिक पदक जीतने की होड़ लगी रही और देश-विदेश के सभी छात्रों ने अपने पूरे जोर-शोर व उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में गणित की विभिन्न शाखाओं से जैसे अंकगणित, बीजगणित, रेखा गणित, सांख्यिकी इत्यादि से प्रश्न पूछे गये। अधिकतर सवाल रोजमर्रा के जीवन से सम्बन्धित थे जिससे छात्रों में गणित के प्रति और अधिक रुचि उत्पन्न हो।
इससे पहले, आज प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई, जिसके माध्यम से ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिकता का आलोक प्रवाहित हुआ। इसके उपरान्त प्रतियोगिताओं का सिलसिला आरम्भ हुआ जिसके अन्तर्गत व्यक्तिगत प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के बाल गणितज्ञों ने प्रतिभाग कर अपनी गणित क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में 61 टीमों एवं जूनियर वर्ग में 66 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार समूह प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों ने अपनी गणितीय प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदशर्न किया। प्रतियोगिता में छात्र टीमों ने सम्मिलित रूप से गणित के सवालों को हल किया।
सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इण्डिया आईएमसी-2024 के प्रतिभागी विभिन्न देशों के छात्र यहाँ पर गणित की नवीन जानकारियाँ प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही आपसी विचार विमर्श से एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं। श्री खन्ना ने बताया कि 30 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में ‘रंगारंग साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन कल 29 जुलाई, सोमवार को सायं 6.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया है। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमें रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक के माध्यम से अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी छटा प्रस्तुत करेंगे।