नई दिल्ली. सलमान खान एक बार फिर से अपनी दरियादिली के लिए चर्चे में बने हुए हैं. भाईजान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में वह उस बच्ची के साथ दिख रहे हैं, जिसकी उन्होंने जिंदगी को बचाई थी. उन्होंने साल 2010 बोन मैरो दान करके उस बच्ची को एक नई दुनिया दी थी. इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया (MDRI) को अपना बोन मैरो दान करने का वादा किया था.
2010 की जी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार , उस समय MDRI के बोर्ड में काम करने वाले डॉ. सुनील पारेख ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा था, ‘बीमारी से पीड़ित लोग और मैं सलमान खान को आगे आने और हमारे मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं.
चार साल पहले, सलमान ने पूजा नामक एक छोटी लड़की के बारे में पढ़ा था, जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी. उन्होंने अपनी पूरी फुटबॉल टीम को बोन मैरो डोनेट करने के लिए कहा. दुर्भाग्य से, वे सभी आखिरी समय में पीछे हट गए, और केवल सलमान और अरबाज (सलमान के भाई और अभिनेता अरबाज खान ) ही दान करने के लिए आगे आए और पहले दाता बने.