बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला खदान में जाने वाले रास्ते के पुलिया में बारिश से जल जमाव हो गया और गाड़ियां पानी में तैरने लगी। घंटो खदान एवं सड़क से संपर्क कट गया। सड़क से कोल ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बाधित रही।
बता दें कि बुधवार को सुबह लगभग 8:30 बजे तेज बारिश में मुख्य मार्ग से बीना एवं कृष्णशीला खदान को जोड़ने वाली मार्ग के पुलिया में पानी भर जाने से घंटो संपर्क पूरी तरह से टूट गया। जिससे लोगों में ड्यूटी को लेकर अफरा तफारी मच गया एक ओर जहाँ कर्मचारी को हाजरी लगाने का मुसीबत बना रहा। बताया जाता है कि किसी ने काफ़ी जरुरत होने पर मारुती से पुलिया के रास्ते खदान में जाने का प्रयास किया तो मारुती ही पानी में तैरने लगी। लोगों के सहारे किसी तरह धक्का एवं खींच कर बाहर निकालने में सफल हो पाया। लोगों का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष वारिश का पानी निकालने हेतु लाखों रूपये खर्च किये जाते है फ़िर भी स्थित जस का तस बना हुआ है। इसका जिम्मेदार कौन है?