सिंगरौली परिक्षेत्र के उद्योगों एवं राज्य सरकार के विभागों का समागम होगा ‘सिंगरौली इंडस्ट्री समिट’
सिंगरौली। देश की मिनिरत्न कोयला कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड आगामी 3 अगस्त, 2024 को सिंगरौली स्थित मुख्यालय में ‘सिंगरौली इंडस्ट्री समिट’ 2024 का आयोजन करने जा रही है। सिंगरौली इंडस्ट्री समिट’ 2024, सिंगरौली परिक्षेत्र के सतत एवं संतुलित विकास की दिशा में एनसीएल की एक नवाचारी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिंगरौली परिक्षेत्र में स्थापित सभी उद्योगों को एक मंच पर लाते हुए सिंगरौली परिक्षेत्र की औद्योगिक क्षमता का राष्ट्र-हित एवम् स्थानीय हित में व्यापक उपयोग करना है ।
इस मंच के माध्यम से सिंगरौली परिक्षेत्र के कोयला, बिजली , कैमिकल, सीमेंट, अलम्युनियम एवं अन्य से जुड़े उद्योग के साथ सरकारी विभागों के संबंधित आला अधिकारियों के साथ ही सतत विकास पर शोधरत विशेषज्ञों के शिरकत करने के आसार हैं। एनसीएल की इस अभिनव पहल से औद्योगिक विकास एवं व्यावसायिक विविधीकरण के साथ सिंगरौली परिक्षेत्र के एकीकृत विकास को बल मिलेगा।
सिंगरौली इंडस्ट्री समिट'(सिस)-2024 का उद्देश्य सिंगरौली परिक्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ सिंगरौली क्षेत्र का समग्र विकास करना भी है।
इस सम्मेलन में सिंगरौली के औद्योगिक योगदान और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम में सिंगरौली के उद्योगों, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
ग़ौरतलब है कि सिंगरौली परिक्षेत्र में व्यापक कोयला भण्डार एवम् खनन के साथ देश की दिग्गज कोयला एवम् बिजली कंपनियों की उपस्थिति के साथ एल्यूमीनियम विनिर्माण एवम् अन्य लघु उद्योग और कच्चे माल की उपलब्धता इस परिक्षेत्र को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाती है। सिंगरौली को ‘भारत की ऊर्जा राजधानी’ भी कहा जाता है, यहां से देश का 150 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन और 22000 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन होता है जो राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देता है।