बीना/सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम घरसड़ी के अजाद नगर बस्ती में ग्रामीण लगभग महीनों से पानी के लिए परेशान है। ग्रामीण अपनी जरुरतो की पूर्ति हेतु लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है। ख़राब पड़े हैंड पम्प एवं सोलर पम्प ठीक कराने की लगातार मांग कर रहे है।
बातादें कि गुरुवार को सुबह ग्राम घरसड़ी के अजाद नगर बस्ती के लोगों ने ख़राब पड़े हैंड पम्प एवं सोलर पम्प को ठीक कराने की मांग किया है। गीता प्रसाद, देवदर, रामकरण, गोविन्द, सुरेश, कुंज बिहारी, ब्रिज बिहारी, रामजी, शिव शंकर, रामकेश, सुरेश, रामकली, सुगिया देवी, लालती देवी, इंद्रवती, कुसुम, सुनीता, आँचल, काजल व ललिता आदि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान एवं प्रधान सचिव यशवंत गौतम से बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। और पानी हेतु हम ग्रामीणों का हाल खस्ता हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर से चलने वाला ख़राब पम्प बनाने हेतु निकाल लिया गया है परन्तु तीन चार माह बीतने के बाद भी आज तक नहीं लगाया गया है। हैंड पम्प ख़राब पड़े हुए है। स्कूल के छात्र सुबह उठकर पानी भरते है और उसके बाद स्कूल जाते है। भारत सरकार द्वारा बनाया गया घर घर नल जल से पानी आने वाला भी केबल जल जाने से पानी का सप्लाई बंद हो गया है जिससे हजारों ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने हेतु मजबूर है। ग्रामीणों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ख़राब हैंड पम्प एवं सोलर से चलने वाला सोलर पम्प को ठीक कराने कि मांग की है।