टेंट सिटी बनाने में जुटे कर्मचारी (फाइल)।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी में दोबारा टेंट सिटी बसाई जाएगी। साथ ही हॉट एयर बैलून शो का भी आयोजन कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पर्यटक टेंट सिटी में ठहरने का आनंद उठाएंगे और आसमान से गंगा के मैदानी भाग का भ्रमण कर सकेंगे।
उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजा जा चुका है। इस बार टेंट सिटी गंगा के तटीय क्षेत्र की बजाय मैदानी भाग में बसाई जाएगी। इसके लिए वाराणसी में दो स्थानों का चयन किया गया है। इसमें रामनगर और सेवापुरी के क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि काशी में गंगा किनारे टेंट सिटी लोगों को भा रही थी। एनजीटी की रोक के बाद अब दूसरी जगह टेंट सिटी बसाई जाएगी। काशी में पिछले वर्ष हॉट एयर बैलून शो का सफल आयोजन किया जा चुका है।