नई दिल्ली. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सक्सेसफुल और बैंकेबल स्टार्स में से एक है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की मूवीज बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं. इस साल रिलीज हुईं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी मूवीज का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ. शुक्रवार को ‘खेल खेल में’ के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने बात की.
अक्षय कुमार ने बताया कि जब भी उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो लोग किस-किस तरह के मैसेजेस उन्हें भेजते हैं. उन्होंने कहा, ‘जो होता है, अच्छे के लिए होता है. इतना मैं सोच-विचार नहीं करता. मैं आपको बताऊं कि चार-पांच फिल्में नहीं चलीं, ऐसे-ऐसे मैसेजेस आते हैं जैसे कि…सॉरी यार, फिक्र मत कर. अबे मैं मरा नहीं हूं. मरा नहीं हूं मैं. कंडोलंस वाले मैसेज आते हैं.’
‘मैं काम करता रहूंगा’
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘किसी जर्नलिस्ट ने लिख दिया कि भाई चिंता मत करिए, आप कमबैक करेंगे. मैंने उसे फोन करके बोला कि भाई तू ये क्यों लिख रहा है. मैं कहीं गया नहीं हूं. इधर ही हूं और काम कर रहा हूं. हमेशा काम करते रहूंगा, चाहे कोई कुछ भी बोले. सुबह उठना है, कसरत करना है, काम पर जाना है और वापस आना है. जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं. कभी किसी से कुछ मांगा नहीं है मैंने.’