सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन अगस्त महीने के पहले शनिवार को किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में जिलाधिकारी श्री बी0एन0सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा।
इस मौके पर तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, उपायुक्त स्वरोजगार, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण) सोनभद्र द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में प्रतिभाग नहीं किया गया है,जिससे तहसील में आने वाले फरियादियों/शिकायतकर्ताओं के समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किए जाने में कठिनाई उत्पन्न हुई है, शासन के महत्वपूर्ण कार्य संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहना सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता का द्योतक है और शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने में लापरवाही प्रदर्शित करता है। जिस कारण अनुपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित अधिकारियों को तीन दिवस में स्पष्टीकरण जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। स्पष्टीकरण संतोषजनक प्राप्त न होने की स्थिति में एक दिवस के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के कार्यवायी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जमीन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से जाॅच किया जाये, इसके बाद कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री सुरेश राय, तहसीलदार दुधी आदि ने 42 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये। बाकी 40 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान,मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अश्वनी कुमार, उपनिदेशक कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित और संबंधित गण उपस्थित रहे।
02- तहसील ओबरा में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0),उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार, तहसीलदार श्री सुशील कुमार आदि ने 34 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 04 मामलें निस्तारित किये गये, बाकी 30 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
03- तहसील घोरावल में डी0आई0जी0 मीरजापुर श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। इस मौके पर डी0आई0जी0 मीरजापुर श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, तहसीलदार घोरावल आदि ने 45 शिकायतें सुनते हुए,मौके पर ही 04 मामलें निस्तारित किये गये, बाकी 41 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
04-तहसील राबर्ट्सगंज में उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री प्रमोद तिवारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज, सी0ओ0 चारु द्विवेदी तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार आदि ने 73 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 13 मामलें निस्तारित किये गये और 02 टीम को क्षेत्र में भेजकर 02 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 15 मामले निस्तारित हुए, बाकी 60 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।