सोनभद्र। सहायक निदेशक मत्स्य श्री आर० के० श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि निदेशक मत्स्य उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना वर्ष 2024-25 के लिये विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर आन लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। पोर्टल 05 अगस्त से 19 अगस्त,2024 तक जन सामान्य को आवेदन हेतु खोल दिया जायेगा। योजनान्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी सचालित करने वाले हैचरी स्वामी निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित पट्टा धारक ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 04 टन प्रति हे0 हो तथा पटटा अवधि कम से कम 05 वर्ष शेष हो पात्र होगें। योजनान्तर्गत परियोजनओं का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र विकास भवन रूम न0 39 लोढी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।