Kangana Ranaut On Sheikh Hasina: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया. शेख हसीना अपना मुल्क छोड़ भारत पहुंच चुकी हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ भारत को सुरक्षित महसूस किया है, ये हमारे लिए सम्मान की बात है.
कंगना रनौत ने कहा, “भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.”
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा, “लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह स्पष्ट है कि क्यों!!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं.”
बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ भारत आ गईं. राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका विमान उतरा है. सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना कुछ दिन भारत में गुजार सकती हैं और इसके बाद वह यहां से लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं.