12:32 PM, 06-Aug-2024
संसद में बोलेंगे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री जयशंकर लोकसभा और राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात की जानकारी देंगे। वह दोपहर ढाई बजे राज्यसभा में और साढ़े तीन बजे लोकसभा में जानकारी देंगे।
12:26 PM, 06-Aug-2024
हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे: मनोज झा
बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति पर, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कुछ हफ्तों से चल रही घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और एक खाका भी होगा। यह एक बहुस्तरीय वास्तुकला है। लोकतंत्र की आकांक्षा को संबोधित नहीं किया गया। अगर हम इस पूरी वास्तुकला को समझते हैं, तो यह सब कुछ की परिणति है। शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। हम इस बहुस्तरीय वास्तुकला को समझने के बाद हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे।’
12:05 PM, 06-Aug-2024
जिस देश को हमने बनाया है उस देश की हालत देखिए..: संजय राउत
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘जिस देश को हमने बनाया है उस देश की हालत देखिए… वो इसलिए कि लोकतंत्र के नाम पर वहां तानाशाही चल रही थी। विरोधियों को जेल में डाला गया, झूठे मुकदमे चले। महंगाई हो गई बेरोजगारी बढ़ गई। सत्ताधारी घूमते रहे। लोकतांत्रिक देश में जनता एक हद कर सहती है बाद में सड़क पर उतरती है।’
11:40 AM, 06-Aug-2024
राहुल गांधी ने प्रदर्शन में लिया भाग
#WATCH | Delhi: Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi joins INDIA alliance protest demanding rollback of GST on health insurance and life insurance, outside Makar Dwar in Parliament. pic.twitter.com/coGx4Nn9A3
— ANI (@ANI) August 6, 2024
11:36 AM, 06-Aug-2024
बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा बहुत चिंताजनक: कार्ति चिदंबरम
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है कि विदेश मंत्री सभी पार्टी नेताओं को जानकारी दे रहे हैं। हम इस कदम का स्वागत करते हैं… जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है, हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है। हम सिर्फ़ यह नहीं कह सकते कि यह सिर्फ़ एक अलोकप्रिय सरकार को गिराने की घटना है, ऐसा लगता है कि यह उससे कहीं ज़्यादा गंभीर है।’
11:35 AM, 06-Aug-2024
मोदी सरकार बिना कुछ सोचे समझे तानाशाही…: महुआ माजी
जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी वापस लेने की मांग को लेकर संसद में इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन पर जेएमएम नेता महुआ माजी ने कहा, ‘मोदी सरकार बिना कुछ सोचे समझे तानाशाही के तहत कुछ भी लागू कर देती है। नोटबंदी कर दी, जीएसटी लागू कर दिया। हेल्थ सेक्टर में अगर 18 फीसदी जीएसटी होगा तो मध्यम वर्ग इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होगा… ये देश के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। ये विरोध तबतक जारी रहेगा जब तक 18 फीसदी जीएसटी खत्म नहीं होती।’
11:33 AM, 06-Aug-2024
स्वास्थ्य बीमा और दवाइयों पर लगी जीएसटी से लोग परेशान: कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘सरकार ने स्वास्थ्य बीमा और दवाइयों पर जो जीएसटी लगा रखी है उससे आम जनमानस बहुत परेशान है। नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री) भी इसके लिए पत्र लिख चुके हैं। सरकार के अंदर भी इस बात के लिए बहुत विरोध है। पूरा विपक्ष आज इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सरकार को आम आदमी को राहत देनी पड़ेगी।’
10:54 AM, 06-Aug-2024
बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश, इसलिए चिंता स्वाभाविक: मीसा भारती
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, ‘बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है इसलिए चिंता स्वाभाविक है। भारत के लोगों और सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए।’
10:53 AM, 06-Aug-2024
विदेश मंत्री ने दी बांग्लादेश हिंसा पर जानकारी
बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में सर्वदलीय बैठक हुई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी।
10:52 AM, 06-Aug-2024
इंडी गठबंधन के नेताओं का विरोध
इंडी गठबंधन के नेताओं ने जीएसटी को वापस लेने की मांग को लेकर संसद के मकर द्वार के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।