घटियाघाट से गंगाजल लेकर गोला जा रहे कांवड़ियों के जत्थे में शामिल एक युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा दिया। हाईवे पर साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
हादसे के बाद सड़क पर बैठे कांवड़िये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर जिले में खुटार-गोला मार्ग पर कठिना पुल पर बरेली डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़ यात्री की मौत हो गई। इससे गुस्साए साथियों ने पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली को तिरछा खड़ाकर और कांवड़ रखकर जाम लगा दिया। साढ़े तीन घंटे तक पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर गोला-खुटार के बीच जाम लगा रहा। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
हादसे के बाद चालक बस दौड़ा ले गया। उसने लखीमपुर खीरी के संसारपुर चौकी के पास बस खड़ी कर दी। कुछ देर बाद कांवड़िये वहां पहुंच गए। उन्होंने बस में तोड़फोड़ कर दी। रोडवेज बस को मैलानी थाना क्षेत्र की चौकी संसारपुर में खड़ा करा लिया गया है। चालक हिरासत में लिया गया है। जिस बस से हादसा हुआ है, वह बरेली डिपो की बताई गई है।
घटियाघाट से लौट रहे थे कांवड़िये
खुटार के गांव चमराबोझी से कांवड़िये पांच अगस्त को घटियाघाट गए थे। बुधवार सुबह कांवड़ लेकर गोला जाते समय गांव के लोगों ने खुटार-पुवायां मार्ग पर कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर आगे को रवाना किया था। खुटार से चार किमी आगे गोला मार्ग के कठिना पुल के पास पूर्वाह्न 11 बजे बरेली से लखीमपुर जा रही रोडवेज बस की टक्कर लग जाने से कांवड़ यात्रा में शामिल बालकराम के 30 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार की मौत हो गई।