सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झण्डा को सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है, झण्डा फहराते समय सदैव केशरियां रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए, झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है, तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के बाद सम्मान के साथ उतारना चाहिए, निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा, झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेका नहीं जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए, हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। आइए, हम सभी अपने घरो पर तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें। जिलाधिकारी ने जनमानस को भारतीय ध्वज को फहराने व उसके सहेजने के लिए प्रेरित किया। ध्वज को सम्मानपूर्ण तरीके से ऐसी जगह लगाया जाए जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे। ध्वज झुका हुआ न हो, फटा या मैला ध्वज नहीं फहराया जाता, किसी दूसरे ध्वज या पताका को राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जायेगा, न ही बराबर में रखा जायेगा। ध्वज पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए, झंडे को किसी वस्तु को प्राप्त करने, देने, पकड़ने अथवा ले जाने के पात्र के रूप में प्रयोग नहीं किया जायेगा, ध्वज फट जाये या मैला हो जाये तो उसे एकांत में दफनाकर पूरा नष्ट किया जायेगा, ऐसा करते समय फोटोग्राफी या वीडियो ग्राफी न करवाया जाए, नियमों का सख्ती से पालन हो, ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है, इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों को हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसका अनुपालन ससमय सुनिश्चित करंेगें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी काण्ड के 100वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान 09 अगस्त,2024 को प्रातः 08.00 बजे से चलाया जायेगा, विद्यालयों में गायन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा, शहीद स्मारक स्थल, अमृत वाटिका पर वृक्षारोपण भी कराया जायेगा, स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा, जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।