शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में बीते दो वर्षो से कोटा बस्ती एलएनटी कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री की नमामी गंगे की योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत घर घर पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है ऐसे में गांव गांव गली गली रोड से पाईप लाईन बिछाया गया था और जल्द से जल्द पानी की सप्लाई भी प्रारंभ करनी थी लेकिन एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही कुछ इस कदर है की प्रधानमंत्री की नमामी गंगे की योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ा गया। बता दें की पूरी तरीके से अभी तक पानी की सप्लाई तक नहीं की जा सकी। और इसके अलावा कोई जगहों पर पाईप लाईन लीकेज भी हो रहा है जिसका कोई माई बाप नही है अधिकारियों की लापरवाही इतने में ही नहीं खत्म होती पाईप लाईन बिछाने के बाद उसे बकायदा कंक्रीट डालकर उसे ठीक करना था लेकिन उसमे भी अधिकारियों ने घोर लापरवाही की गई है।
बता दें की तकरीबन एक से डेढ़ वर्ष पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर परियोजना द्वारा कई वर्षो से ध्वस्त कोटा खड़िया सड़क को स्थानीय लोगो के काफी प्रयास के बाद सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया था की उसी दौरान एलएनटी कंपनी द्वारा अपनी लीकेज पाईप लाईन को ठीक करने की बात बताकर खड़िया बाजार तिराहे पर खोद कर पाईप लाईन को दुरुस्त किया गाय लेकिन सड़क को ठीक करने में घोर लापरवाही करते हुए घटिया मैटेरियल डालकर लीपापोती करते हुए कागजों में बिल पास कराकर अपना जेब भर लिया गया। जिसके बाद कुछ ही दिनों बाद सड़क उसी जगह पर दबने लगी और बरसात आते आते बड़े गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया। ऐसे में इन दिनों विद्यालय के बच्चे समेत तमाम राहगीर और छोटे बड़े गाड़ियों का काफी ज्यादा आवागमन है कभी भी कोई बड़ी गाड़ी (ट्रक,ट्रेलर) पलट सकती है और कई लोगो की जान भी जा सकती है। मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करने पर स्पष्ट जवाब न देते हुए मौका मुआयना करने की बात कही है। ऐसे में ध्वस्त सड़क को लेकर लोग अक्रोशित हो रहे है। देखना होगा कि आगे इस मामले में एलएनटी कंपनी द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी।