सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर 25 अगस्त 2024 को 1 मिनट में सर्वाधिक सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन प्रातः 8 बजे से ही होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें अब तक सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें फिजी आयरलैंड, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र से अलग-अलग देश-विदेश से जजो की भूमिका में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक सम्मिलित होंगे। इस प्रतियोगिता को मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है, और युवाओं को योगमय जीवन जीना ही जीवन का उद्देश्य हो। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के उन सभी जगहों से जिनको कभी किसी प्रतियोगिता में अवसर न मिल पाता है उनको यह प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिल जाता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र मिलेगा। साथ ही साथ जो विजेता के साथ सभी 8 समूहों के 40 सभी विजेता सदस्यों को नगद पुरस्कार, मेडल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, टीशर्ट दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के देश विदेश के सभी सदस्यों को उक्त कार्यक्रम आयोजित कर योग की जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुचाने के लिए धन्यवाद आभार। कार्यक्रम प्रभारी विनय श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी सन्दीप मद्देशिया ने कहा कि धन्वंतरी संस्थान योग संस्थान का उद्देश्य इन प्रतियोगिता के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुँचना।