बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में नव निर्मित बाजार में दुकान लगाने को लेकर खींच तान नहीं थम रही है। बीना में सोमवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगाए जाते है। जिसमें दुकान लगाने को लेकर आपस में खींच तान जारी है।
लोगों का आरोप है कि इधर सब्जी एवं ठेला का दुकान लगाने वाले कुछ व्यक्ति दो दो जगहों पर जबरन कब्ज़ा किये हुए है जो खींच तान का कारण बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि परियोजना द्वारा नव निर्मित चबूतरा का आवंटन प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा करा लिया गया है और जो व्यक्ति प्रत्येक बाजार में दुकान लगा रहा है उसका आवंटन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण लगभग सभी चबूतरा खाली पड़े है। बाजार में दुकान लगाने को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई भी विशेष पहल नहीं किया जा रहा है और ना ही खाली पड़े चबूतरे को लेकर प्रबंधन स्पष्ट रुख अपना रही है। दुकानदारों ने खाली पड़े चबूतरे को लेकर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है।