बीना/सोनभद्र। एनसीएल के दो ट्रेड यूनियनों द्वारा सरकार के निजीकरण के विरुद्ध साप्ताहिक विरोध शुरू। बिल्ला लगाकर यूनियन के कर्मचारी करते रहेंगे काम। सप्ताह भर विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा।
बता दें कि शुक्रवार को प्रथम पाली से एआईटीयूसी (एटक) और सीटू यूनियन के कर्मचारी एनसीएल की सभी परियोजना में चल रहा है निजीकरण के विरोध में एक सप्ताह तक बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। शाखा अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व में कार्य के दौराम आज से एआईटीयूसी और सीटू के केंद्रीय नेतृत्व में कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में विरोध सप्ताह शुरू किया गया।
ये विरोध एनसीएल की सभी परियोजना में चल रहा है। इसके माध्यम से कर्मचारियों द्वारा सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर एआईटीयूसी के महामंत्री कॉम अजय कुमार, सीटू के महामंत्री पी एस पाण्डेय सचिव जगेंद्र तिवारी शाखा अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ यादव सीएमएस सीटू सचिव सूरज पाण्डेय एवम अन्य कर्मचारिगण उपस्थि रहे।