गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में बड़ी कंपनियां के स्थापित होने से रोजगार जैसी बड़ी समस्या का समाधान होने जा रहा है इसको लेकर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) ने किसानों की सहमति से 350 एकड़ जमीन को क्रय कर लिया गया है वर्तमान में 300 एकड़ में गीडा का औद्योगिक क्षेत्र फैला हुआ है जहां पर छोटी बड़ी कंपनियां मिलकर हजारों की संख्या में यूनिट संचालित हो रही है इस संबंध में गीडा की सीईओ तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अनुज मलिक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र गीडा में इनोवा मैक्स जैसी बड़ी कंपनी, अपोलो स्टील कंपनी जिनका 1000 करोड़ का टर्नओवर है इन्हें 22 एकड़ जमीन एलाट किया गया है वरुण बेवरेज ने तो अपना उत्पादन भी शुरू कर दिया है सीमेंट और स्टील कंपनी अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट इन अथॉरिटी का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है इन्हें भी भूमि आवंटित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र गीडा में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजार से 2000 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल औद्योगिक क्षेत्र गीडा नित्य प्रतिदिन नये आयाम को स्थापित करते जा रहा है। 60 से 70% छोटे औद्योगिक फैक्ट्रियां दिए स्थापित है जिसे एमेसमी कैटेगरी के अंतर्गत आता है गीडा द्वारा 500 वर्ग मीटर से लेकर एक लाख वर्ग मीटर तक के प्लांट सृजित किया जा रहे हैं ताकि छोटे से लेकर बड़े उद्योग स्थापित हो सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।