लखनऊ। उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब ‘साकेत’ में भारतीय संस्कृति के प्रतीक और सावन माह का प्रमुख पर्व हरियाली तीज का उत्सव अत्यंत उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ, श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘सौभाग्य की तीज’ थी। इस सप्तरंगी कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत सुरीले गानों एवं मनमोहक नृत्यों की इन्द्रधनुषी छटा का रंग बिखेरते हुए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया। कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियां भारत के अनेक राज्यों की अनुपम झांकी से ओतप्रोत रहीं, जिसमें परिधानों एवं वेशभूषा का अत्यंत सुन्दर मिश्रण एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति, विरासत और परम्पराओं को अत्यंत प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया था। भारतीय सिनेमा के फ़िल्मी गानों तथा प्रादेशिक गानों के सामंजस्य का प्रयोग करके इस कार्यक्रम को और भी अधिक सजीव और आकर्षक स्वरुप प्रदान किया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा, श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा ने अवगत कराया कि यह संगठन समाज के कल्याणार्थ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वंचित वर्गों के हितार्थ एवं लाभार्थ निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए अपने कार्यकलापों एवं गतिविधियों को वर्ष पर्यंत संचालित करता रहता है। इस अवसर पर संगठन की पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यायें तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।