लोकोमोटिव (इंजनों) पर देश के शूरवीरों के नाम अंकित कर उनके महान कृत्यों को किया गया याद
लखनऊ। आजादी के राष्ट्रीय पर्व के सुअवसर पर इस वर्ष भारतीय रेल द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। इस पहल के तहत रेलवे द्वारा अपने लोकोमोटिव (इंजनों) पर देश के शूरवीरों एवं राष्ट्रनायकों का नामकरण करके उनके महान कृत्यों को स्मरण किया जा रहा है। इस दिशा में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल भी अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहा है। जिसके अंतर्गत मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा के मार्गदर्शन में डीजल शेड, आलमबाग़, लखनऊ में कुल 21 लोकोमोटिव (इंजनों) का नामकरण करके मण्डल द्वारा गर्व एवं स्वाभिमान के प्रतीक अपने राष्ट्र नायकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कृतज्ञ नमन करते हुए एवं उनके अदम्य साहस, शौर्य,पराक्रम एवं बलिदानों को याद किया जा रहा है।
ये सभी लोकोमोटिव देश की स्वतंत्रता के कर्णधार शूरवीरों एवं उन अमर सेनानियों के नाम से अलंकृत होंगे जिन्होंने परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र जैसे अनेक वीरता पुरस्कार प्राप्त किए। इन नामों का क्रमवार ब्योरा इस प्रकार है : महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, लाचित बरफूकन, रानी नायकी देवी, रानी अंबिका, मोतीबाई, मेजर सोमनाथ शर्मा, ब्रिगेडियर मो. उस्मान, मेजर जनरल सलीम कालेब, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह, कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, मेजर मोहित शर्मा, लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, मेजर मुकुंद वरदराजन, मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, कर्नल जोजन थॉमस, मेजर दिनेश रघु रमन, कैप्टन मान बहादुर राय, लांस नायक अलबर्ट एक्का एवं नायक जदुनाथ सिंह हैं।
इस विषय में मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस.एम.शर्मा ने अवगत कराया कि भारतीय स्वतंत्रता के इन आधार स्तंभों एवं राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अतुलनीय योगदानों एवं त्याग को स्मरण करते हुए लोकोमोटिव (इंजनों) पर उनका नाम अंकित करके उनकी शौर्य गाथा का यशोगान किया जा रहा है एवं इस कार्य द्वारा इन सभी विभूतियों को मण्डल द्वारा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की जा रही है।