लखनऊ। भारत की अखंडता एवं आत्मस्वाभिमान के प्रतीक पर्व स्वतंत्रता दिवस का उत्सव पूरे देश में 13 से 15 अगस्त 2024 तक ‘हर घर तिरंगा’ सहित मनाया जा रहा है। उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल के सभी रेलकर्मी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त, 2024 को मण्डल के लखनऊ, वाराणसी ज., अयोध्या एवं रायबरेली स्टेशनों पर ‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया। विभाजन की विभीषिका की त्रासदी, जनमानस का एक स्थान से दूसरे स्थान को पलायन,अपने प्रियजनों को खोने एवं उनसे बिछुड़ने की पीड़ा, निरपराध आमजन एवं बच्चों का कष्टकारी जीवन एवं अभाव तथा मूलभूत समस्याओं से जूझता इन्सान,ये अनेक बिंदु उस वीभत्स दौर की कहानी और उसकी व्यथा को स्वयं कहते हैं I उक्त सभी रेलवे स्टेशनों पर विभाजन-विभीषिका से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी, जिसमें चित्रों के माध्यम से विभाजन के उन पलों को स्मरण करते हुए साझा किया गया।
इस दिवस का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें प्रातःकाल मंडलीय कार्यालय से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चारबाग़ रेलवे स्टेडियम तक एक बाइक रैली निकाली गई एवं स्टेडियम से चारबाग़ स्टेशन तक एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक अन्य आयोजन किया गया। जिसमें पद्मश्री से सम्मानित डॉ. विद्या विंदु सिंह, बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रो. रवि भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता हटाते हुए प्रदर्शनी का उदघाटन कर उसका अवलोकन किया गया। इसके उपरांत आयोजित होने वाली सभा में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को पौधा तथा शाल भेंट करके उनका सम्मान किया गया।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने इस दिवस विशेष का उल्लेख करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक, श्री प्रशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित एक नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया ।इसी कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, श्री तिलक राज कपूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक (कैंट), श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर भी अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे एवं रायबरेली स्टेशन पर मुख्य अतिथि के रूप में विभाजन की विभीषिका के क्षणों के साक्षी श्री सुरेन्द्र सिंह मोंगा का आगमन हुआ।
इन आयोजनों में वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री लाल जी चौधरी एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री नीलिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में रेलकर्मी तथा आमजन उपस्थित रहे।