Bhadrapada Motnh Vrat tyohar 2024: भाद्रपद हिंदू कैलेंडर का छठा महीना है. इसे भादो (Bhadarva) भी कहते हैं. भाद्रपद माह में ही श्रीकृष्ण (Krishna) और गणेश जी (Ganesh ji) का जन्म हुआ था. इस महीने में व्रत-त्योहारों की झड़ी लगती है. अखंड सौभाग्य के लिए जहां महिलाएं हरतालिका तीज (Hartalika teej) व्रत करती हैं तो सुख, समृद्धि, संतान प्राप्ति और कष्टों से मुक्ति के लिए जन्माष्टमी (Janmashtami) पर कान्हा की पूजा की जाती है.
वहीं 10 दिन का गणेश उत्सव (Ganesh utsav) भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. जानें भाद्रपद महीना 2024 में कब शुरू हो रहा है, भादो में कौन-कौन से व्रत-त्योहार आएंगे.
2024 में भाद्रपद कब लगेगा? (Bhadrapad month 2024 start end date)
सावन के बाद भाद्रपद का महीना आता है. इस साल 20 अगस्त 2024 से भाद्रपद माह की शुरुआत हो रही है, इसका समापन 18 सितंबर 2024 को समाप्त होगा और इसी दिन से पितृ पक्ष शुरू हो जाएंगे. श्राद्ध पक्ष 15 दिन तक रहते हैं, जिसमें पितरों का तर्पण, पिंडदान करने का विधान है.
भाद्रपद महीने में गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi), जन्माष्टमी के अलावा राधा अष्टमी, हल षष्ठी, ऋषि पंचमी (Rsihi panchami), परिवर्तिनी एकादशी (Parivartani ekadashi), अनंत चतुर्दशी (Anant chaturdashi), सोमवती अमावस्या (Somwati amavasya), ओणम (Onam), अजा एकादशी (Aja ekadashi) और भाद्रपद पूर्णिमा जैसे व्रत और पर्व आते हैं.
भाद्रपद माह के व्रत-त्योहार (Bhadrapada Festivals 2024)
- 20 अगस्त 2024 (मंगलवार) – भाद्रपद माह शुरू
- 22 अगस्त 2024 (गुरुवार) – संकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज, बहुला चौथ
- 24 अगस्त 2024 (शनिवार) – बलराम जयंती
- 25 अगस्त 2024 (रविवार) – शीतला सातम
- 26 अगस्त 2024 (सोमवार) – जन्माष्टमी
- 27 अगस्त 2024 (मंगलवार) – दही हांडी
- 29 अगस्त 2024 (गुरुवार) – अजा एकादशी
- 31 अगस्त 2024 (शनिवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण), पर्यूषण पर्व शुरू
- 1 सितंबर 2024 (रविवार) – मासिक शिवरात्रि
- 2 सितंबर 2024 (सोमवार) – भाद्रपद अमावस्या, सोमवती अमावस्या
- 6 सितंबर 2024 (शुक्रवार) – हरतालिका तीज, वराह जयंती
- 7 सितंबर 2024 (शनिवार) – गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव शुरू
- 8 सितंबर 2024 (रविवार) – ऋषि पंचमी
- 11 सितंबर 2024 (बुधवार) – राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत शुरू
- 14 सितंबर 2024 (शनिवार) – परिवर्तिनी एकादशी
- 15 सितंबर 2024 (रविवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल), ओणम/थिरुवोणम, वामन जयंती
- 16 सितंबर 2024 (सोमवार) – कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती
- 17 सितंबर 2024 (मंगलवार) – अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
- 18 सितंबर 2024 (बुधवार) – भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पितृ पक्ष शुरू, चंद्र ग्रहण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.