यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार
– फोटो : amar ujala
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा।
19 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न
गौरतलब है कि शौर्य के आधार पर 19 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा। इनमें एडीजी रेलवे प्रकाश डी, एडीजी भर्ती बोर्ड अशोक कुमार सिंह, उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी, आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़, आईजी पीएसी आशुतोष कुमार, डीआईजी रेंज कानपुर जोगेन्दर कुमार, कानपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, गाजियाबाद कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. वाराणसी रेंज के डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजय कुमार, देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा, एसपी एलआईयू नीरज कुमार, एसपी ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक, एएसपी एसटीएफ आलोक सिंह, उप्र स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध डिप्टी एसपी ललित कुमार उपाध्याय, हरदोई के डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह, एसटीएफ के निरीक्षक दीपक सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट के मुख्य आरक्षी सर्वेश कुमार सिंह और आरक्षी मनोज कुमार सिंह शामिल हैं।
34 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न
वहीं, 34 पुलिसकर्मियों को शौर्य के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। इनमें आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय, मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रकाश सिंह, डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह, आगरा कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान, एसपी अयोध्या पंकज, वाराणसी के पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य, नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार, लखनऊ के पुलिस उपायुक्त कमलेश कुमार दीक्षित, एसपी औरैया चारू निगम, एसपी रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा, एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद, गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी, 33वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी एसटीएफ सत्यसेन यादव, लखनऊ के मंडलाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुरादाबाद की मंडलाधिकारी सीमा यादव, डिप्टी एसपी प्रतापगढ़ रामसूरत सोनकर, एसटीएफ के निरीक्षक विनय कुमार सिंह, सुल्तानपुर के निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी आदि शामिल हैं।
डीजीपी मुख्यालय द्वारा विभिन्न सम्मानों के लिए चयनित पुलिसकर्मी
सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न – 44
शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न – 4
सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न – 180
शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न- 21
शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न- 19
शौर्य के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न- 34
सेवा अभिलेख के आधार पर डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न- 104
शौर्य के आधार पर डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न – 271