रमणरेती पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को कार्ष्णि उदासीन आश्रम रमणरेती पहुंचे। यहां उन्होंने आश्रम के पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनसे कुशलक्षेम जानी।
योग गुरु ने बताया कि कार्ष्णि गुरु के अचानक आश्रम से चले जाने की सूचना से उनका मन व्यथित हो उठा था। जब उनको मालूम हुआ कि महाराज चेन्नई साधना के लिए गए हैं। तब उन्हें राहत मिली। महाराज के आने की सूचना पर मिलते ही उनसे रहा नहीं गया।
योग गुरु हेलिकॉप्टर से सुरक्षा कर्मियों के साथ बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर रमणरेती आश्रम में बने हेलिपैड पहुंचे। यहां से गोल्फ कार्ट से कार्ष्णि गुरु की कुटिया में पहुंचे। महाराज को साष्टांग दंडवत कर प्रणाम किया और शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। योग गुरु व कार्ष्णि गुरु के मध्य करीब दो घंटे बंद कमरे में वार्ता हुई। पत्रकारों से बातचीत में योग गुरु ने कहा कि महाराजजी केश दान कर एक नए अवतार में पधारे हैं। ऐसे में वे उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं। ऐसे महापुरुषों का दर्शन व मार्गदर्शन जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। इसके बाद दोपहर 12. 30 बजे योग गुरु रवाना हो गए। इस दौरान कार्ष्णि संत दिव्या नंद महाराज, कार्ष्णि गोविंदा नंद महाराज, कार्ष्णि हरदेवा नंद महाराज , कार्ष्णि दिलीप महाराज, उमेश जटवानी, अशोक जोशी, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।