18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की निशुल्क यात्रा का आदेश जारी किया है। साथ ही, शहर में संचालित ई-बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
यूपी रोडवेज बस
– फोटो : संवाद
विस्तार
रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों से इस बार भी बहनें निशुल्क यात्रा करेंगी। यह सुविधा परिवहन निगम की सभी श्रेणियों की बसों में लागू होगी। प्रदेश सरकार ने 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क यात्रा का आदेश जारी किया है। साथ ही, शहर में संचालित ई-बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
अलीगढ़ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट दिया जाएगा। दिल्ली-कानपुर समेत कई मार्गों पर 17 अगस्त से करीब 300 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। कुछ बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। चालक-परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।