भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य सहित छह पदक लाने में सफल रहा था। भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पीएम मोदी से मुलाकात करने गए खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे, क्योंकि वह अब तक स्वदेश नहीं लौटे हैं।
भारतीय दल के साथ प्रधानमंत्री मोदी
– फोटो : Narendra Modi X
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान कांस्य पदक विजेता मनु भाकर, पुरुष हॉकी टीम, सरबजोत सिंह और पहलवान अमन सहरावत से बात की। इस दौरान पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल एथलीटों को प्रेरित किया और भारतीय दल में शामिल सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।