नई दिल्ली: ‘केबीसी 16’ के एपिसोड 4 में यूपी के सुधीर कुमार वर्मा ने शानदार खेल खेला. लेकिन दूसरे पड़ाव पर आकर वह एक सवाल पर आते ही अटक गए. दो लाइफलाइन यूज करने के बाद भी जब विकल्प नहीं मिला तो उन्होंने 25 लाख रुपए लेकर शो को अलविदा कह दिया. 6 लाख 40 हजार पर का सवाल पार करने के बाद उनकी मां बहुत भावुक होती नजर आईं.
केबीसी के दूसरे एपिसोड जब वह हॉटसीट पर आए तो उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सनाई थी. सुधीर कुमार वर्मा ने खेल की शुरुआत अपने सपने से की. उन्होंने शायरी करते हुए कहा था कि तानों की भट्टी में जला हूं, सोना बनकर जाऊंगा या कोयला बनकर, नम आंखों से हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि लोग उन्हें बहुत ताने मारते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी साल की कमाई 45 हजार रुपए है.
सुधीर ने बयां किया दर्द
सुधीर कुमार के पिता किसान हैं. लोग उन्हें ताने मारते हैं कि वह पढ़ लिखकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कई बार तो वह पढ़ते हुए रात का खाना भी नहीं खा पाते. उनके गांव में बिजली भी 2017 के बाद आई है.