स्वतंत्रता दिवस मनाकर विद्यालय से घर लौट रहे 11वीं के छात्र को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घरवाले चीख उठे।
रोते बिलखते परिजन, अंशुल की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के बाद विद्यालय में घर जा रहे छात्र को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। खबर पाकर लोगों की भीड़ लग गई। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के चाढ़ी गांव निवासी अंशुल (17) पुत्र राजेश यादव कक्षा 11 का छात्र था। वह 15 अगस्त की सुबह बाइक से एसजेएस पब्लिक स्कूल, कासगंज आया था। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम खत्म होने के बाद विद्यालय से घर के लिए निकला। स्कूल के बाहर ही तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद राहगीरों और साथी छात्रों ने गंभीर अवस्था में घायल अंशुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। चाचा सुनील ने बताया कि अलीगढ़ में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंशुल की एक बहन और दो भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।