नई दिल्ली. 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बॉक्स-ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मच-अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ के साथ ही अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान सहित मल्टी स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ ने भी बॉक्स-ऑफिस पर दस्तक दी. वहीं बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों के बीच साउथ के जाने-माने स्टार रवि तेजा की फिल्म ‘Mr Bachchan’ भी रिलीज हुई, लेकिन इस फिल्म को पहले दिन बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों से टकराने का खामियाजा उठाना पड़ा.
साउथ स्टार रवि तेजी की फिल्म ‘Mr Bachchan’ ने उम्मीद के उलट पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर काफी धीमी-शुरुआत की है. फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिले-जुले रिव्यु ही मिले. साल 2018 में आई अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘रेड’ (Raid) की इस तेलुगू रीमेक फिल्म को पहले दिन दर्शकों से कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला जिसके चलते फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रह गई.
पहले दिन छापे इतने करोड़
फिल्म में रवि तेजा ने अजय देवगन का किरदार निभाया है. वह एक होनहार और ईमानदार सरकारी अफसर के किरदार में नजर आते हैं जो देश को घुसखोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना चाहता है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक रवि तेजी की फिल्म ‘Mr Bachchan’ ने पहले दिन महज 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म की अधिकतर कमाई तेलुगू वाली जगहों पर हुई.
‘स्त्री 2’ से मिली जबरदस्त टक्कर
फिल्म में जगपति बाबू ने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई है. ‘Mr Bachchan’ में रवि तेजा के अपोजिट उनके कई मजेदार सीन हैं. वहीं इस फिल्म से भाग्यश्री बोरसे ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. ‘स्त्री 2’ ने 54.35 करोड़ रुपए के ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ खाता खोला.
Tags: Entertainment news., Rajkummar Rao, Ravi teja
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 08:49 IST