सोनभद्र। 15 अगस्त 2024- भारत देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों के अलावा विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक भवनों व अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण किया गया तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति में सराबोर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड़ ने ध्वजारोहरण किये, इसके उपरान्त मंत्री संजीव कुमार गोंड, सांसद श्री छोटेलाल खरवार, जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला पंचायत सदस्य चुर्क श्री मोहन कुशवाहा के उपस्थिति में विभिन्न स्कूलों के आए छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक देश भक्ति नृत्य व गायन की प्रस्तुति की गयी।
नुक्कड़ नाटक, देश भाक्ति गीत व नृत्य में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। तत्पश्चात मा0 मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देते हुये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद वीर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जा रहा है, जो देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, तब जाकर हम लोगों को यह आजादी मिली है, आजादी के आन्दोलन में सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद, बिस्मिल्ला खाॅन आदि ने अपने जान की परवाह न करते हुए आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी, उन्होेंने कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने से ही स्वतंत्रता आन्दोलन में संघर्ष करने वाले वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धान्जली होगी, उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लिए जो भी पात्र लाभार्थी हैं वह चाहे विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड कन्या सुमंगला योजना आदि सभी योजनाओं का अधिकारी लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि स्वतंत्रता उद्देश्य तभी पूरा होगा जब गांव का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा यही प्रधानमंत्री जी का संकल्प है। इस अवसर पर सांसद श्री छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज हम 78वाॅ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, देश को आजाद कराने में वीर सपूतों ने जो अपनी कुर्बानी दी है, उनकी कुर्बानियों को याद करने का दिन है, देश की आजादी के लिए सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था, ‘तुम मुझे खून दो हम तुम्हें आजादी देंगें’ इस तरह से वीर सपूतों की कुर्बानी से आजादी मिली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीतों व नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति की गयी और स्वतंत्रता आन्दोलन में बलिदान करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया है, इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया, इस अवसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इस दौरान मंत्री जी, सांसद जी व जिलाधिकारी ने तीर से निशाना साधा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नमिता शरण, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।