नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार नहीं, कई बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. नवाजुद्दीन बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का सपना लिए मुंबई पहुंचे थे. एक वक्त में आकर वह इंडस्ट्री छोड़कर जा रहे थे, तब अनुराग बासु ने उन्हें रोका और उन्हें अपनी फिल्म में छोटा सा रोल दिया था. आज वह इंडस्ट्री के सरताज कहलाते हैं.
साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक बड़ी पहचान मिली थी. इससे पहले भी वह कई छोटे-छोटे रोल निभा चुके थे. लेकिन इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. खुद अनुराग कश्यप ने इस बात का खुलासा किया था कि वह ट्रेन में पहली बार नवाज से मिले थे. जब उन्होंने उन्हें रोल दिया तो वह छोटे से रोल के लिए भी झट से तैयार हो गए थे. एक बार तो अनुराग ने उन्हें फटकार भी लगाई थी कि ओवरएक्टिंग क्यों कर रहे हों.
कभी करते थे चौकीदारी का काम
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. उस दौरान उनका हालत इतनी खराब थी कि उनके पास कई बार अपना खर्चा चलाने के लिए पैसे तक नहीं होते थे. उस बीच उन्होंने वॉचमैन की भी नौकरी की थी. इस बाता का खुलासा खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया था कि वह गरीब परिवार से नहीं हैं, लेकिन वह अपने घर से पैसे नहीं लेना चाहते थे.
500 रुपए के लिए वेटर बनने को तैयार
अनुराग कश्यप ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि पहली बार वह नवाजुद्दीन से ट्रेन में मिले थे. वहीं उन्होंने एक्टर को एक रोल ऑफर किया था, साथ ही बताया था कि ये रोल उनके लायक नहीं है. लेकिन नवाजुद्दीन ने कहा था कि पांच सौ रुपए मिलेंगे तो कोई भी रोल करूंगा. इसके बाद उन्हें फिल्म शूल में वेटर का रोल निभाने का मौका मिला था.
बता दें कि कभी पाई-पाई को मोहताज रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत के सितारे ऐसे चमके कि अपने टैलेंट के दम पर वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में एक्टर की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपए बताई गई है और वह अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं.
Tags: Anurag Kashyap, Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:33 IST