Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में आगरा में निजी चिकित्सक भी अस्पताल बंद कर विरोध में उतर आए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ तमाम अस्पताल और क्लीनिक के साथ पैथलॉजी भी बंद रहीं।
आगरा में बनाई गई मानव श्रृंखला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डाक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले के विरोध में आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है। सुबह से ही निजी चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज परेशान दिखे। वहीं घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाई गई।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को तोता के ताल स्थित कार्यालय में बैठक की थी। आम सहमति से शनिवार को 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया था। सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि कोलकाता में रेजिडेंट से बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक हड़ताल रहेगी। मरीज हित में आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेंगी। पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने कहा कि दोषियों को अधिकतम सजा, डॉक्टर से हिंसा पर कानून बनाने की मांग और राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को मजबूत करने की मांग है। इस दौरान डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. रविंद्र मोहन पचौरी, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. स्वाति द्विवेदी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।