बीना/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र मे कार्यरत कर्मचारियों की धर्मपत्नियों द्वारा बीते बुधवार को को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का आयोजन खड़िया क्षेत्र के कर्मचारी क्लब में किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती पटेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं।
श्रीमती पटेल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी महिलाओं को सावन महोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं आयोजक महिलाओं द्वारा कुशलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न करने की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सावन में आयोजित किया जाता है और ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं को अपने बीच में अपनी कला का प्रदर्शन करने और खुशियां मानाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक तथा मनोरंजक रचनाएं प्रस्तुत की। साथ ही साथ बच्चों द्वारा भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। गोरी हो कलाइयां पहना दे मुझे हरी हरी चूड़ियां, पार्वती बोले शिव शंकर सुनिए भोलेनाथ जी, वचन हमारा कभी न छूटे, तुम्हारा साथ जी, चूड़ी जो जिद पर आई है पायल ने शोर मचाया है एवं अब तो आजा तू घर परदेसी,सावन का महीना आया है। गीतों पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति हुई सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ी,हरी रंग की चूड़ी, हरी बिंदी एवं मेहंदी के साथ सज कर आयोजन की खूबसूरती को चार चाँद लगाएं।
कार्यक्रम के आयोजन मे श्रीमती नंदा कौशिक, श्रीमती अनुप्रिया सिंह, श्रीमती श्रद्धा तिवारी का मुख्य भूमिका रहा। श्रीमती अंजली शुक्ला, श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती पूनम शेखावत, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती दीपिका मिश्रा, श्रीमती सुधा विश्वकर्मा, श्रीमती दिव्या शर्मा, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती रजनी जी, श्रीमती पुष्पा मौर्या, श्रीमती पिंकी कुशवाहा, श्रीमती अर्चना, श्रीमती वर्णिका सिंह व अन्य महिलाओं की सफल बनाने में भूमिका रही।