Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को इस घटना की कठोर निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकती है. उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो, दोनों सरकारों से अनुरोध है कि इस मामले में सख्त कानून लागू कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. सहनी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआई दोषियों कठोर सजा दिलवा पाएगी, जो एक नजीर बनेगी.
‘इस तरह की घटना समाज पर है काला धब्बा’
मुकेश सहनी ने कहा कि डॉक्टर दूसरे की जिंदगी देने का काम करते हैं और इस धरती पर उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में एक महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप और फिर हत्या की घटना इस समाज पर काला धब्बा है. कोलकाता में जो कुछ हुआ उससे पूरी मानवता शर्मसार हुई है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
निशाने पर ममता सरकार
बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई और इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने परिसर में घुसकर तोड़फोड़ और चिकित्सकों से मारपीट की गई. इसको लेकर डॉक्टरों में नाराजगी है. पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर खूब सियासत हो भी रही है. इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार निशाने पर आ गई है. पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Doctors Protest: डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, IGIMS में आए मरीजों ने सुनाई अपनी पीड़ा