सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉ बृजेश महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा के नेतृत्व में बच्चों ने वृक्षों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय प्रांगण में रोपित नीम,पीपल ,आम, बकायन, केशिया ,गम्हार सहित दर्जनों वृक्षों को डॉ बृजेश महादेव के साथ बच्चों ने रक्षा बांधा।
डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि जहां है हरियाली वहां है खुशहाली इसलिए पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना आवश्यक है, क्योंकि शुद्ध पर्यावरण में सभी प्राकृतिक घटक शुद्ध रहेंगे,पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधे लगाएं, हरियाली बढ़ाएं। इससे पर्यावरण में प्राकृतिक चक्र अच्छी तरह से चलता रहेगा। पर्यावरण शुद्ध होने से प्रकृति में मौजूद विभिन्न तरह के जीवों का स्वास्थ्य बना रहेगा।
बता दें कि डॉ बृजेश महादेव द्वारा हजारों पौधरोपण करके उनका संरक्षण किया जा रहा है । साथ ही जनसाधारण को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। समय समय पर बीज व पौधों का वितरण भी करते हैं। अतिथियों को भी उपहार स्वरूप पौधें भेंट करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आपका कार्य अनुकरणीय है। क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है।